
मोकामा के विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को बड़ी झटका! एमपी-एमएलए कोर्ट ने दुलारचंद यादव मर्डर केस में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे उनके जेल से बाहर आने के सपने टूट गए। कोर्ट ने याचिका पर तुरंत फैसला सुनाते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें कोई राहत नहीं दी जा सकती।
चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने जमानत की अर्जी दायर की थी। उनके वकीलों ने कोर्ट में कई दलीलें पेश कीं, लेकिन अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बेल देने से साफ इनकार कर दिया। फैसले के बाद अनंत सिंह को अभी बेऊर जेल में ही रहना होगा। कोर्ट का यह सख्त रुख उनके लिए बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है।
