टॉप न्यूज़बिहार

बिहार STF का बड़ा एक्शन: कुख्यात अपराधी विकास मंडल भागलपुर में अवैध राइफल और कट्टे के साथ गिरफ्तार

बिहार,विकास मंडल

बिहार में अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत बिहार विशेष कार्य बल (STF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 14 दिसंबर 2025 को STF ने भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र में एक कुख्यात अपराधी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और अपराधियों के बीच खौफ का माहौल देखा जा रहा है।

गुप्त सूचना के आधार पर STF भागलपुर की टीम ने सबौर थाना पुलिस के साथ मिलकर ग्राम शंकरपुर में दबिश दी। यहां उन्होंने कुख्यात अपराधी विकास मंडल, पिता माखन मंडल, निवासी ग्राम शंकरपुर, जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक राइफल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया, जिसे वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से अपने पास रखे हुए था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त विकास मंडल कोई साधारण अपराधी नहीं है। वह कई संगीन मामलों में शामिल रहा है। वह सबौर थाना कांड संख्या 329/24 में धारा 103(1)/61/3(5) बीएनएस के तहत अप्राथमिकी अभियुक्त है। इसके अलावा, विकास मंडल सबौर थाना कांड संख्या 500/23 में भी नामजद था, जिसमें उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, धमकी, और जातिसूचक अपराध जैसे गंभीर आरोप थे।

STF द्वारा बरामद किए गए हथियारों में एक राइफल और एक देसी कट्टा शामिल हैं। STF अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास तथा नेटवर्क की भी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस प्रशासन को शक है कि विकास मंडल का किसी संगठित अपराध गिरोह से संबंध हो सकता है।

इस कार्रवाई को भागलपुर और आसपास के इलाकों में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियार रखने वाले और कानून को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। STF की इस सफलता ने यह संदेश दिया है कि बिहार में अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं बची है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!