टॉप न्यूज़बिहार

भोजपुर पुलिस ने किया बड़ी कार्रवाई, महिला के घर से बरामद हुए अवैध हथियार

बिहार,भोजपुर

बिहार में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव चक सेमरिया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ये हथियार एक महिला के घर में छिपाकर रखे गए थे।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने डाला डेरा
पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि महादेव चक सेमरिया गांव में अवैध हथियारों की खेप रखी गई है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोईलवर थाना पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और संबंधित ठिकाने पर घेराबंदी की। पुलिस ने गांव की निवासी सरस्वती देवी (पति संजय बिंद) के घर पर धावा बोला।

घर की तलाशी में मिले हथियार
पुलिस टीम द्वारा सरस्वती देवी के घर की सघन तलाशी लिए जाने के दौरान सामान के बीच छिपाकर रखे गए एक 315 बोर की रायफल और एक एकनाली बंदूक जैसे घातक हथियार बरामद किए गए, जिनके संबंध में कोई भी वैध कागजात या लाइसेंस प्रस्तुत न कर पाने के कारण पुलिस ने महिला को मौके से गिरफ्तार कर दोनों हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया।

कठोर धाराओं में मामला दर्ज
इस मामले को लेकर कोईलवर थाने में कांड संख्या 296/25 दर्ज की गई है। आरोपी महिला के खिलाफ बीएनएसएस (BNSS) की सुसंगत धाराओं और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ब) ए/26/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराया और फिर उसे स्थानीय न्यायालय में पेश किया, जहां से माननीय न्यायाधीश के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हथियारों के स्रोत की तलाश में पुलिस
सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बरामद किए गए हथियारों के स्रोत (Source) की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये हथियार इस महिला के पास कहां से आए और इनका उपयोग किस बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए किया जाना था। क्या इसके पीछे कोई संगठित आपराधिक गिरोह काम कर रहा है, इस बिंदु पर भी पुलिस की विशेष टीम काम कर रही है।

एसडीपीओ ने स्पष्ट लहजे में कहा कि जिले में अवैध हथियारों के सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!