टॉप न्यूज़बिहार

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का स्वागत, जाम में फंसे उपमुख्यमंत्री और मंत्री पैदल पहुंचे एयरपोर्ट

बिहार,नितिन नवीन

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन मंगलवार को नई जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार अपने गृह राज्य की राजधानी पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए जनसैलाब इस कदर उमड़ा कि राजधानी की रफ्तार थम गई। हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के जमावड़े और भव्य रोड शो के कारण हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

जाम के कारण पैदल चलने को मजबूर हुए दिग्गज नेता
नितिन नवीन के स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ का असर यह हुआ कि आम जनता के साथ-साथ प्रदेश के कई दिग्गज नेता और मंत्री भी घंटों जाम में फंसे रहे। स्थिति यह हो गई कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री दिलीप जायसवाल, मंगल पांडेय, भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा और संजीव चौरसिया को अपनी गाड़ियां सड़क पर ही छोड़नी पड़ीं। ये सभी नेता जाम के कारण अपने वाहनों से उतरकर पैदल ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।

मखाने की माला और ढोल-नगाड़ों से भव्य अभिनंदन
एयरपोर्ट के भीतर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने बिहार की सांस्कृतिक पहचान ‘मखाने की माला’ पहनाकर नितिन नवीन का स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। जैसे ही नितिन नवीन एयरपोर्ट से बाहर निकले, कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडों, ढोल-नगाड़ों और गगनभेदी नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। महज 45 वर्ष की आयु में पार्टी के इतने महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने वाले नितिन नवीन के लिए यह रोड शो संगठन की एकजुटता और शक्ति का बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम और रोड शो
एयरपोर्ट से शुरू हुआ यह विशाल रोड शो शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होता हुआ मिलर हाई स्कूल मैदान और फिर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक पहुंचा। सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की थी। मिलर स्कूल ग्राउंड में प्रवेश के लिए सुरक्षा की विशेष जांच व्यवस्था की गई थी ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। राजनीतिक गलियारों में इस भव्य आयोजन को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बिहार भाजपा के भीतर नितिन नवीन के बढ़ते कद और प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!