
आरजेडी विधायक डॉ. गौतम कृष्ण इन दिनों अपनी सादगी और अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले पार्टी की बैठक में ऑटो से पहुंचे थे, वहीं आज (सोमवार) विधानसभा के पहले दिन वह चप्पल पहनकर ही पहुंचे। इस तस्वीर ने उनकी विधायक होने की ताकत कम और सहजता व साधारणपन ज्यादा दिखाया, जो जनता और सोशल मीडिया में काफी चर्चा का विषय बन गया है। बता दें, विधायक बनने से पहले गौतम कृष्ण बीडीओ के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।
आरजेडी विधायक डॉ. गौतम कृष्ण, जो महिषी विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने सोमवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका मुख्य फोकस जनहित के मुद्दों को उठाने और विधानसभा में मतदाताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करने पर रहेगा। साथ ही उन्होंने जनता और मीडिया का आभार व्यक्त किया। दरअसल, जब उनसे विधानसभा में चप्पल पहनकर आने के कारण पूछा गया, तो उन्होंने सहजता से जवाब देते हुए कहा”मैं हमेशा चप्पल पहनता हूं, यह मेरे लिए आरामदायक है।” साथ ही आगे कहा कि उनका उद्देश्य महिषी के मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरना है। उन्होंने कहा, “मैं मतदाताओं द्वारा मुझे जिस रूप में भेजा गया है, उसी रूप में उनका सपना पूरा करने, विकास की दिशा में काम करने और सम्मान के साथ लोकतंत्र के मंदिर में बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान और गरीब-गुरबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के पदचिह्नों पर चलते हुए हक की लड़ाई लड़ूंगा।”
विधानसभा में शपथ लेने से पहले गौतम कृष्ण ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “आज मेरा शपथ ग्रहण है…. हे महिषी विधानसभा के भाग्य विधाता जनता मालिकों आज मेरा विधायक के रूप में विधानसभा में शपथ ग्रहण है। आपने अपने वोट रूपी आशीर्वाद से मेरे जैसे एक साधारण गरीब कार्यकर्ता के बेटा को BDO से विधायक बना करके विधानसभा भेजने का काम किया और आज विधानसभा का पहला दिन है और इसकी शुरुआत विधिवत रूप से शपथ ग्रहण से होगी। आप सभी बड़े-बुजुर्गों, शुभचिंतकों से इस शुभ दिन पर प्यार और आशीर्वाद की कामना करता हूं। जय महिषी!…… जय लालू!….. जय तेजस्वी!… जय राजद!”