अग्निवीरों के लिए BSF भर्ती में 50% आरक्षण का ऐलान, आयु सीमा में छूट और फिजिकल टेस्ट की जरूरत नहीं
दिल्ली,अग्निवीरों’

केंद्र सरकार ने नए साल 2026 के आगमन से पहले देश के ‘अग्निवीरों’ के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है। अग्निपथ योजना के तहत चार साल की सेवा पूरी करने वाले युवाओं को भविष्य की सुरक्षा देने के लिए गृह मंत्रालय (MHA) ने एक ऐतिहासिक अधिसूचना जारी की है। अब सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कॉन्स्टेबल पद की सीधी भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। यह फैसला न केवल उनके करियर को स्थायित्व प्रदान करेगा, बल्कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में अनुभवी युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा।
10% से सीधा 50% हुआ आरक्षण: क्रांतिकारी बदलाव
अब तक पूर्व अग्निवीरों के लिए बीएसएफ की कॉन्स्टेबल भर्ती में केवल 10 प्रतिशत कोटा निर्धारित था। गृह मंत्रालय की नई अधिसूचना के अनुसार, अब हर साल होने वाली कुल भर्तियों की आधी सीटें (50%) विशेष रूप से पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी।
इसके अतिरिक्त, भर्ती का गणित कुछ इस प्रकार होगा:
• 50%: पूर्व अग्निवीरों (Ex-Agniveers) के लिए।
• 10%: पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) के लिए।
• 3%: बीएसएफ के कॉम्बैटाइज्ड कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के समायोजन के लिए।
• शेष सीटें: सामान्य भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरी जाएंगी।
फिजिकल टेस्ट से मुक्ति और आयु सीमा में बड़ी राहत
अग्निवीरों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि उन्हें अब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) से पूरी तरह छूट दी गई है। चूंकि वे पहले से ही सेना में कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके होते हैं, इसलिए उन्हें दोबारा शारीरिक परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी।
आयु सीमा में भी सरकार ने उदारता दिखाई है:
• पहले बैच के अग्निवीर: इन्हें निर्धारित अधिकतम आयु सीमा (23 वर्ष) में 5 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
• आगामी बैच: बाद के बैच के युवाओं को आयु सीमा में 3 साल की रियायत दी जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया के दो विशेष चरण
BSF में कॉन्स्टेबल की भर्ती अब दो विशिष्ट चरणों में संपन्न होगी:
• प्रथम चरण: यह चरण विशेष रूप से पूर्व अग्निवीरों के लिए होगा, जिसे नोडल फोर्स द्वारा आयोजित किया जाएगा। यदि यहाँ सीटें खाली रहती हैं, तो उन्हें अगले चरण में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
• द्वितीय चरण: शेष 47 प्रतिशत सीटों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के माध्यम से भर्ती आयोजित की जाएगी, जिसमें पूर्व सैनिकों के लिए 10% कोटा शामिल रहेगा।
निष्कर्ष: सुरक्षित भविष्य की ओर एक कदम
अग्निवीरों को अब न केवल केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs) जैसे CRPF और CISF में प्राथमिकता मिल रही है, बल्कि BSF द्वारा लिया गया यह 50% आरक्षण का निर्णय गेम-चेंजर साबित होगा। यह कदम उन युवाओं के मनोबल को बढ़ाएगा जो अपनी किशोरावस्था में देश सेवा का संकल्प लेकर अग्निपथ योजना से जुड़ते हैं।
