
पटना में एक बैटरी कारोबारी को बदमाशों ने फोन कर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। वहीं, रकम नहीं देने पर उसके बच्चे को उठा लेने की धमकी दी है। कॉल करने वाले ने खुद को एक विधायक से जुड़ा बताते हुए धमकी दी है। जिससे मुन्नाचक निवासी पीड़ित आशिष श्रीवास्तव दहशत में आ गए हैं।
दरअसल, कॉल आने के बाद से कारोबारी का परिवार दहशत में है। पीड़ित आशिष श्रीवास्तव ने तुरंत पुलिस से संपर्क कर मामला दर्ज कराया है। चित्रगुप्त नगर थाना की प्रभारी रौशनी कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के स्पष्ट होने पर ही आगे की जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर रही कि कॉलर ने किस विधायक का नाम लेकर धमकी दी थी। सदर-1 के प्रभारी डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि रविवार को आशिष के मोबाइल पर कॉल आया था, जिसमें सीधा 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
हालांकि, धमकी भरा कॉल मिलने के तुरंत बाद कारोबारी ने पत्रकार नगर थाना को इसकी जानकारी दी। लेकिन उनका घर मुन्नाचक क्षेत्र में होने के कारण मामला चित्रगुप्त नगर थाना को सौंप दिया गया। अब वहां की पुलिस टीम कॉल करने वाले बदमाश की लोकेशन और पहचान ट्रैक करने में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इस पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।