
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह से पूरे राज्य में वोटों की गिनती शुरू होगी। और शाम तक यह साफ हो जाएगा कि जनता ने इस बार किसके सिर पर जीत का ताज सजाया है। 38 जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। मतगणना के दिन स्ट्रॉन्ग रूम को अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और केंद्रीय प्रेक्षकों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के बीच खोला जाएगा, जिसके बाद 243 विधानसभा सीटों के नतीजों का फैसला ईवीएम की गिनती से होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट (सर्विस वोट) की गिनती की जाएगी, इसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम वोटों की गिनती शुरू होगी। शुरुआती दो घंटे में रुझान आने लगेंगे, जबकि दोपहर तक नतीजों की तस्वीर साफ हो सकती है। हर मतगणना केंद्र पर 14+1 टेबल लगाई गई हैं,जहां 14 टेबल पर ईवीएम की गिनती होगी और एक टेबल सहायक निर्वाची पदाधिकारी संभालेंगे। हर टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक सहायक और एक माइक्रो प्रेक्षक मौजूद रहेंगे। सभी नतीजे चुनाव आयोग और बिहार निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर रियल टाइम में देखे जा सकेंगे।
मतगणना से पहले सभी स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति की एंट्री पर रोक है। निर्वाचन आयोग ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि गिनती की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निगरानी में पूरी की जाए। गौरतलब है कि बिहार में दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ था। पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले गए थे। अब 14 नवंबर को मतगणना के साथ यह साफ हो जाएगा कि सत्ता की चाबी किसके हाथ में है।
