
पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले बिहार की सियासत गरमा गई है। 6 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले सभी दल पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पहली बार चुनाव प्रचार के मैदान में उतरे। लालू ने जेल में बंद रीतलाल यादव के समर्थन में दीघा से शिवाला तक करीब 15 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसमें उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी साथ रहीं।
लालू प्रसाद यादव का रोड शो दीघा से शुरू होकर खगौल तक जाएगा। करीब 15 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी है। उनके साथ उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती भी मौजूद हैं। दानापुर विधानसभा सीट से राजद ने रीतलाल यादव को उम्मीदवार बनाया है, जो फिलहाल जेल में बंद हैं। उनके समर्थन में लालू का यह रोड शो राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि दानापुर सीट इस बार सत्ता और विपक्ष दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है। कार्यकर्ताओं में लालू को देखने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रोड शो के दौरान समर्थक “लालू यादव ज़िंदाबाद” और “रीतलाल यादव को न्याय दो” जैसे नारे लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया था। उन पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है, जिसके चलते खगौल थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। सुरक्षा कारणों से करीब दो महीने पहले उन्हें पटना के बेऊर जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया। फिलहाल रीतलाल यादव को हाई सिक्योरिटी वाले तृतीय खंड के T-सेल में रखा गया है।