नीतू चंद्रा ने की थी NDA सरकार की तारीफ, चुनाव आयोग ने अब लिया एक्शन
नई दिल्ली, चुनाव आयोग

बिहार चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान का चेहरा रहीं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा अब विवादों के केंद्र में आ गई हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर की भूमिका से हटा दिया है। आयोग के अनुसार इस पद पर रहते हुए राजनीतिक मामलों में पूर्ण निष्पक्षता जरूरी होती है। नीतू चंद्रा द्वारा चुनावी दौर में लगातार राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर राय व्यक्त करने को आयोग ने नियमों का उल्लंघन माना और उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की।
चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि राज्य के स्वीप आइकॉन के रूप में नीतू चंद्रा को राजनीतिक तटस्थता बनाए रखनी थी, लेकिन उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया पर लगातार राजनीतिक मुद्दों पर बयान दिए। आयोग के मुताबिक उनकी टिप्पणियों से चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता प्रभावित हो सकती थी। इसी वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से ब्रांड एंबेसडर की भूमिका से हटा दिया गया। वहीं, चुनाव के दौरान वो कई बार एनडीए सरकार और भाजपा नेताओं की खुलकर तारीफ की थी, जिनके पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए। विपक्ष ने इन बयानों पर सवाल उठाए, जिसके बाद आयोग ने मामले को गंभीर मानते हुए कार्रवाई की।
बता दें, नीतू चंद्रा का फिल्मी सफर हिंदी, तमिल, तेलुगु से लेकर हॉलीवुड और ग्रीक फिल्मों तक फैला रहा है। ‘गरम मसाला’ से डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। ‘यावरुम नालम’ और ‘देसवा’ जैसी फिल्मों ने उन्हें खास पहचान दिलाई, जबकि ‘होम स्वीट होम’ के लिए ग्रीक भाषा सीखना उनके समर्पण को दिखाता है। हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स और ‘नेवर बैक डाउन: रिवॉल्ट’ जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम कर उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की। बड़े पर्दे से लेकर वेब शो और म्यूजिक वीडियो तक, नीतू चंद्रा मनोरंजन जगत में एक स्थापित और बहुआयामी कलाकार के रूप में जानी जाती हैं।
