
प्रदेश में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने यूनानी चिकित्सा को बढावा देने के लिए एक बडा ऐलान किया है़। राजधानी पटना में एक नया मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में यूनानी दवाइयों की बढती मांग को देखते हुए पटना में नया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण किया जायेगा। ताकि मरीजों को इलाज कराने के लिए प्रदेश के बाहर नहीं जाना पड़े।
जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी पटना में पहले से यूनानी मेडिकल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। जिसका नाम तिब्बी मेडिकल कॉलेज रखा गया है। फिलहाल तिब्बी मेडिकल कॉलेज में बीयूएसएस व अन्य यूनानी मेडिकल कोर्स की पढाई की जा रही है। दरअसल, मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर सरकार ने दो साल की समय-सीमा तय कर दी है। नया कॉलेज अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक सुविधाओं से लैस तैयार किया जाएगा, ताकि यूनानी चिकित्सा पद्धति से जुड़े चिकित्सकों को उच्च स्तर की ट्रेनिंग मिल सके।
हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि बिहार के सभी 38 जिलों में अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जाएगी। साथ ही प्रदेश में संचालित आयुर्वेदिक कॉलेजों में भी सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि यदि विकास की यह रफ्तार जारी रही, तो गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं वाला ‘स्वस्थ बिहार’ जल्द ही हकीकत बन जाएगा।

