
मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की कथित हत्या के मामले में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने शनिवार को कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। ECI ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) बिहार को तत्काल प्रभाव से पाँच अधिकारियों को हटाने और तीन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। पटना के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP Rural) को भी तत्काल ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया है।
यह सख्त कार्रवाई मोकामा में गुरुवार को 75 वर्षीय दुलारचंद यादव की हत्या के बाद आई है, जब वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जन सुराज पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे। ECI ने घटना के संबंध में बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) से रिपोर्ट भी मांगी थी।
ECI ने इन अधिकारियों को हटाया और कार्रवाई का निर्देश दिया
मोकामा हत्याकांड पर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने कड़ा एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से मोकामा विधानसभा क्षेत्र में तैनात तीन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने और उन्हें बदलने का आदेश दिया। इन अधिकारियों में, 178-मोकामा विधानसभा क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी (SDO), बाढ़-सह-रिटर्निंग ऑफिसर चंदन कुमार (BAS) को हटाकर उनके स्थान पर आशीष कुमार (अतिरिक्त नगर आयुक्त, पटना नगर निगम) को तैनात किया गया है। वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) राकेश कुमार की जगह आनंद कुमार सिंह (पुलिस उपाधीक्षक, CID, पटना) को नियुक्त किया गया है। तीसरे अधिकारी, SDPO अभिषेक सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) करने का निर्देश दिया गया है, और उनकी जगह आयुष श्रीवास्तव (पुलिस उपाधीक्षक, आतंकवाद निरोधक दस्ता, पटना) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह प्रशासनिक फेरबदल मोकामा में जन सुराज पार्टी समर्थक की हत्या के बाद किया गया है।