कांग्रेस ने AI वीडियो से बढ़ाई सियासी जंग, ज्ञानेश कुमार को पीएम मोदी का प्रचारक बताया गया…
बिहार,सोशल मीडिया

बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर कर हलचल मचा दी है। वीडियो में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ज्ञानेश कुमार को माला पहनाई जा रही है, जबकि ज्ञानेश कुमार हाथ जोड़कर खड़े हैं और मुस्कुरा रहे हैं। पीछे खड़े लोग जोर-जोर से “ज्ञानेश कुमार ने जिताया बिहार” के नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में सियासी चर्चा को और तेज कर दिया है।
वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ज्ञानेश कुमार की तरफ देखकर कहते हैं, ज्ञानेश भाई, आपने तो कमाल ही कर दिया। अब मैं आपको अपनी पार्टी का स्टार प्रचारक घोषित करता हूँ। वे मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, “मोदी जी, आप मुझे शर्मिंदा क्यों कर रहे हैं। मैं तो बस अपनी वफादारी निभा रहा हूँ।” मोदी फिर कहते हैं, “तुम सिर्फ वफादार नहीं, बल्कि बहुत चालाक भी हो। आपने कितनी सूझबूझ से बिहार में महागठबंधन के वोट काटे और एनडीए के वोट बढ़ाए। महिलाओं के खातों में पैसा गया, और आपने उस पर ध्यान ही नहीं दिया।” साथ ही गंभीरता से कहते हैं, “यह तो मेरा फर्ज था। आपके लिए जान भी देने को तैयार हूँ। बस मेरे सिर पर हाथ बनाए रखें, मैं आगे और काम करूंगा।”

हालांकि, कांग्रेस का दावा है कि बिहार चुनाव में महागठबंधन के वोटरों के नाम काटे जाने और वोटिंग प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। पार्टी लगातार चुनाव आयोग और एनडीए पर हमलावर है, साथ ही SIR के मुद्दे को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर रही है। पार्टी का कहना है कि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा और चुनाव से पहले उठाए गए मुद्दों के बावजूद, वोटरों के अधिकार सुरक्षित नहीं रखे गए। इस बीच, कांग्रेस की ओर से ज्ञानेश कुमार पर भी निशाना साधा जा रहा है, जिनपर पार्टी का आरोप है कि उन्होंने एनडीए के पक्ष में वोटिंग को प्रभावित किया।
