टॉप न्यूज़बिहार

दुलारचंद हत्याकांड में बड़ा एक्शन! आधी रात बाढ़ से गिरफ्तार हुए अनंत सिंह, 150 पुलिसकर्मी घर में घुसे

बिहार, अनंत सिंह

दुलारचंद हत्याकांड में बड़ा एक्शन! आधी रात बाढ़ से गिरफ्तार हुए अनंत सिंह, 150 पुलिसकर्मी घर में घुसे…

मोकामा में आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार की आधी रात में बाहुबली नेता अनंत सिंह को बाढ़ स्थित आवास से गिरफ्तार किया। करीब 150 पुलिसकर्मियों के साथ चलाए गए इस ऑपरेशन की लीड खुद पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने की। अनंत सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस देर रात पटना लाई और फिलहाल उन्हें एसएसपी कार्यालय परिसर स्थित रंगदारी सेल में रखा गया है।

मोकामा में आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में देर रात हुई बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद सियासी माहौल गर्मा गया है। गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद अनंत सिंह के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया— “सत्यमेव जयते! मुझे मोकामा की जनता पर पूरा भरोसा है, अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी।” बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के वक्त उनके पीछे छह गाड़ियां चल रही थीं। दिनभर वे सफेद पैंट-शर्ट और चश्मे में समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटे थे। वहीं, जनसुराज पार्टी के मोकामा प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने इस कार्रवाई को देर से लेने पर भी सही बताया। उन्होंने कहा, “अगर पुलिस पहले कार्रवाई करती तो बेहतर होता, क्योंकि वे पूरे दिन प्रचार में शामिल रहे। अब यह देखना अहम है कि जांच कितनी निष्पक्ष और तेज़ होती है।” हालांकि, 30 अक्टूबर को जनसुराज प्रत्याशी के प्रचार के दौरान आरजेडी नेता दुलारचंद यादव (76) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।

दरअसल, पटना DM डॉ. त्यागराजन और SSP कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि घटना की समग्र जांच चल रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई तेज़ी से की जाएगी। आश्वस्त किया कि आरा-पटना में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से चल सके। जिला प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वहीं पुलिस ने स्पष्ट किया कि गिरफ्तारी पर अधिक सबूत जुटाने के बाद आगे की न्यायिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!