टॉप न्यूज़बिहार

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के स्वागत में हर्ष फायरिंग, विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

बिहार,फायरिंग

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के स्वागत में हर्ष फायरिंग, विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल…

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के ‘जन नमन अभिनंदन’ यात्रा के दौरान लखीसराय जिले के बड़हिया में स्वागत समारोह के नाम पर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। इस दौरान हथियारों का प्रदर्शन किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लखीसराय सीट से चुनाव जीतकर दोबारा बिहार सरकार में वे डिप्टी CM बने हैं।

फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। लखीसराय एसपी अजय कुमार के निर्देश पर घटना में इस्तेमाल हुए बंदूक जैसे उपकरण जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी जाविर और हामिद को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। वहीं, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने इस घटना पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को सीधे निशाना साधते हुए कहा कि डिप्टी सीएम के स्वागत समारोह में गोलियों की बौछार के बावजूद सरकार इसे सामान्य तौर पर देख रही है और अपराधियों की जमकर तारीफ कर रही है। उनका आरोप है कि यह सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और बुलडोजर के नाम पर अपनाई जाने वाली कड़ी नीति अब केवल दिखावा बनकर रह गई है। जन सुराज ने कहा, “नवगठित बिहार सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दो उपमुख्यमंत्री है। पदभार ग्रहण के बाद ही एक वांछित अपराधी की सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए तस्वीर वायरल है। विजय सिन्हा के विजय जुलूस में राइफल-बंदूक़ से ताबड़तोड़ फायरिंग वाली वीडियो वायरल है। बाक़ी आप बिहार के क़ानून-व्यवस्था की भविष्यवाणी स्वयं कर सकते है। अपने जान-माल की रक्षा स्वयं करे।”

डिप्टी सीएम ने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा कि लखीसराय के जनसमूह से मिले प्रेम और सम्मान ने उन्हें क्षेत्र की सेवा और विकास के लिए और अधिक प्रेरित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि जनविश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और इस विश्वास के आधार पर वे लखीसराय को समग्र विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर काम करेंगे। उनका संदेश स्पष्ट था कि जनता का भरोसा उनके लिए जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता का सबसे बड़ा स्रोत है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!