
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2026 की इंटर और मैट्रिक परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने 29 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इंटर परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगी, जबकि मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा कैलेंडर जारी होने के साथ ही छात्रों और स्कूलों में तैयारी की रफ्तार तेज हो गई है।

दरअसल, इस बार बिहार बोर्ड परीक्षा में तकनीक का दायरा और भी बढ़ाया जा रहा है। बोर्ड की ओर से पहली बार AI चैटबोट की सुविधा शुरू की गई है, जिससे परीक्षार्थियों को तुरंत जानकारी और सहायता मिल सकेगी। साथ ही, एक विशेष मोबाइल ऐप के जरिए छात्रों को परीक्षा से जुड़ी सभी सूचनाएँ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए AI आधारित डुप्लीकेशन डिटेक्शन सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मैट्रिक और इंटर मिलाकर करीब 25 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष भी बिहार बोर्ड की कोशिश रहेगी कि पूरे देश में सबसे पहले परिणाम घोषित किए जाएँ। मैट्रिक परीक्षा के लिए अब तक 15 लाख 2 हजार 21 फॉर्म भरे जा चुके हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर निर्धारित है।
BSEB का पिछले 5 सालों का ट्रेंड:

हालांकि, पिछले पाँच वर्षों के परीक्षा कार्यक्रम पर नज़र डालें तो यह स्पष्ट है कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा को हर बार फरवरी के पहले सप्ताह में ही आयोजित करता रहा है, जबकि मैट्रिक परीक्षा मध्य फरवरी से शुरू होती है। इसी तरह, परिणाम भी शुरूआती मार्च महीने में जारी किए जाते रहे हैं। ऐसे में इस बार घोषित की गई तिथियाँ भी बोर्ड की पारंपरिक समय-सारणी के अनुरूप हैं, जिससे छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।