
मोकामा में जनसुराज कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि “ऐसी घटना के बाद अरेस्टिंग होना ही था,” साथ ही उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में ‘जंगलराज’ जैसी स्थिति है, लेकिन प्रधानमंत्री को ये सब दिखाई नहीं देता। दावा करते हुए कि 18 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के एक महीने के भीतर बिहार के सभी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी, चाहे वे किसी भी जाति या वर्ग के क्यों न हों।
दरअसल, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बिहार सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई राज्य सरकार की नहीं, बल्कि चुनाव आयोग की सख्ती का नतीजा है। मीसा भारती ने आरोप लगाया कि सरकार ने अनंत सिंह को अब तक बचा रखा था और चुनाव के वक्त उन्हें जेल से बाहर निकालती रही है। आगे कहा कि “अगर चुनाव आयोग को शर्म नहीं आती, तो शायद यह गिरफ्तारी भी नहीं होती। सरकार पूरी तरह पक्षपाती रवैया अपना रही है।” इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर भी निशाना साधा। रोड शो की तैयारियों के कारण पटना और आसपास के इलाकों में कई छोटे दुकानदारों, रेहड़ी और पटरी लगाने वालों को जबरन हटाया गया है। पिछले दो दिनों से गरीबों की रोज़ी-रोटी छीन ली गई है, जबकि सरकार दिखावा करने में लगी है।
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी अनंत सिंह की गिरफ्तारी को नीतीश सरकार की “फजीहत से बचने की कोशिश” बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर बार की तरह आज भी आकर ‘जंगलराज’ का कैसेट चलाएंगे, लेकिन यह नहीं बताएंगे कि बिहार में गुंडाराज कैसे पनप गया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लगातार राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, जिसका जवाब सरकार के पास नहीं है।
वहीं जदयू की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि इस मामले में “कानून अपना काम कर रहा है”, और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
