
बिहार की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अब एक बिल्कुल नया रास्ता पकड़ लिया है। परिवार और पार्टी से दूरी बनाने के बाद वे लगातार खुद को नए रूप में स्थापित करने में जुटे हैं। और इसी बीच उन्होंने अब यूट्यूबर के रूप में डेब्यू किया है। ‘TY Vlog’ नाम से शुरू हुआ उनका नया डिजिटल सफर लॉन्च होते ही वायरल हो गया, जिसने राजनीति से हटकर उनकी अलग पहचान को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।
2025 के विधानसभा चुनाव में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के साथ मैदान में उतरे तेज प्रताप यादव को महुआ सीट से हार का सामना करना पड़ा। पार्टी के अन्य उम्मीदवार भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे राजनीतिक तौर पर निराशा का माहौल बन गया। लेकिन तेज उन्होंने इस झटके को ज्यादा देर तक खुद पर हावी नहीं होने दिया। तीन दिन बाद ही वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 नवंबर को उन्होंने अपना नया ब्लॉगिंग चैनल ‘TY VLOG’ लॉन्च किया। चैनल पर अपलोड हुआ उनका पहला वीडियो रिलीज़ होते ही वायरल हो गया। इस वीडियो में उन्होंने एक डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री का दौरा किया और दूध प्रोसेसिंग का पूरा सिस्टम बेहद सरल और दिलचस्प तरीके से समझाया। दूध की पैकेजिंग, क्वालिटी चेक से लेकर तैयार प्रोडक्ट तक,हर स्टेप उन्होंने कैमरे पर दर्शकों को दिखाया है। वहीं, चैनल की शुरुआत बहुत ही शानदार रही। और पहले ही वीडियो को 50 हजार से ज्यादा व्यूज और 3,500 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इनके इस नए अवतार की तारीफ कर रहे हैं। चुनाव में व्यस्तता की वजह से वे लंबे समय से कंटेंट से दूर थे, लेकिन अब फिर से वे ब्लॉगिंग मोड में लौट आए हैं और दर्शकों से सीधे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
तेज प्रताप यादव के इस नए डिजिटल अवतार ने उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर भी कई नए संकेत छोड़ दिए हैं। एक ओर जहां वे सोशल मीडिया के जरिए सीधे जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनका यह प्रयास बताता है कि वे खुद को परंपरागत राजनीति की सीमाओं से बाहर लाकर एक व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचाना चाहते हैं। आने वाले समय में उनकी ऑनलाइन मौजूदगी कितनी प्रभावशाली होती है और यह उनकी छवि में कितना बदलाव लाती है, यह देखना और भी दिलचस्प होगा।