
टीवी एक्ट्रेस नीता हसनंदानी अने रियलिटी शो ‘छोरियां चलीं गांव’ का खिताब अपने नाम कर लिया है। फिनाले में उन्होंने विजेता की ट्रॉफी जीतकर अपनी खुशी जाहिर की।

रियलिटी शो ‘छोरियां चलीं गांव’ ने बीते दो महीनों में दर्शकों को गांव की सादगी, संघर्ष और अपनापन से जोड़े रखा। अब शो को अपनी विजेता मिल गई है — मशहूर अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने बाज़ी मार ली है। जीत के बाद अनीता का बयान भी समने आया है। शो के दौरान प्रतिभागियों को कई तरह की चुनौतियों से गुजरना पड़ा। दरअसल, उन्हें गांव की असली जिंदगी जीनी थी। जैसे गाय का दूध निकालना, कुएं से पानी भरना, चूल्हे पर खाना बनाना और स्थानीय परिवारों के साथ रहना उनकी रोज़मर्रा की दिनचर्या बन गई। उन्होंने हर चुनौती को मुस्कुराकर स्वीकार किया और कभी पीछे नहीं हटीं। ग्रामीण महिलाओं से उनका जुड़ाव और आत्मीयता देखने लायक थी। जहां कई सेलिब्रिटी शुरुआत में असहज थे, वहीं अनीता ने पूरे दिल से गांव की जीवनशैली को अपनाकर सबका दिल जीत लिया।
हालांकि, अनीता के शब्दों में भावनाओं की गहराई साफ झलकती है। उन्होंने दिखाया कि असली सुंदरता सादगी और मेहनत में है। उनके लिए यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि एक दिल छू लेने वाला अनुभव था, जो परिवार और सच्चे रिश्तों से जुड़ा है। बता दें कि टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा शो की रनर अप रहीं।