टॉप न्यूज़बिहारबॉलीवुड

सियासी घमासान के बीच तेज प्रताप यादव ने बताया अपनी ‘फेवरेट’ हीरोइन

बिहार,पाखी हेगड़े

बिहार की सियासत में इन दिनों चुनावी पारा चरम पर है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव राजनीतिक बयानबाजी से हटकर अपने एक व्यक्तिगत खुलासे के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर भोजपुरी सिनेमा में अपनी सबसे पसंदीदा अभिनेत्री का नाम बताया है। यह नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की मौजूदा टॉप एक्ट्रेसेस आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी या अक्षरा सिंह में से कोई नहीं, बल्कि अनुभवी अभिनेत्री पाखी हेगड़े का है।

मंच पर हुआ पाखी हेगड़े का सम्मान
यह घटना तब हुई जब तेज प्रताप यादव अपनी अलग पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ को लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं और पब्लिक इवेंट्स में शामिल हो रहे हैं। हाल ही में वह एक शो में पहुंचे थे, जहां भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री पाखी हेगड़े भी मौजूद थीं।

शो के होस्ट ने जब तेज प्रताप से उनकी फेवरेट भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में पूछा, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के तुरंत जवाब दिया: “भोजपुरी में तो पाखी जी हमारी फेवरेट हैं।” तेज प्रताप का यह देसी और सीधा जवाब सुनकर मंच पर मौजूद सभी लोग और दर्शक खिलखिलाकर हंस पड़े, जबकि पाखी हेगड़े ने तुरंत उन्हें धन्यवाद दिया।

‘लालू जी की छबि दिखती है’
पाखी हेगड़े ने इस खास पल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप के माध्यम से साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गई है और जिसकी वजह से तेज प्रताप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।

पाखी ने तेज प्रताप को टैग करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, “थैंक यू सो मच @tejpratapyadavrjd, इतने आदर और सम्मान के लिए! आपकी सरलता, विनम्रता, और देसी अंदाज़ में, आपके पिताजी, आदरणीय लालू जी की छबि दिखती है!” पाखी ने यह भी खुलासा किया कि लालू प्रसाद यादव भी पहले महुआ चैनल के कार्यक्रम ‘सुरसंग्राम’ में उनकी तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए तेज प्रताप को धन्यवाद दिया।

कौन हैं पाखी हेगड़े?
40 वर्षीय पाखी हेगड़े भोजपुरी सिनेमा की एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 7 मार्च 1985 को महाराष्ट्र के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। अभिनय में रुचि होने के कारण, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के टीवी शो ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से की थी।

इसके बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री का रुख किया और मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पवन सिंह और खेसारीलाल यादव जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ कई हिट फिल्में दीं। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘गंगा देवी’ (जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया), ‘निरहुआ रिक्शावाला’ और ‘गंगा जमुना सरस्वती’ शामिल हैं। फिल्मों के अलावा, वह अब फिल्म निर्माण और फाइनेंस के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं।

तेज प्रताप का यह बयान जहां उनकी सादगी और देसी अंदाज को दर्शाता है, वहीं यह भी साबित करता है कि भोजपुरी सिनेमा का प्रभाव बिहार की सियासत में कितना गहरा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!