
महागठबंधन में पहले से चल रहे सीट शेयरिंग विवाद के बीच कांग्रेस की अंदरूनी कलह अब सार्वजनिक हो गई है। टिकट कटने से नाराज नेताओं के एक गुट ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि महागठबंधन टूटने की कगार पर है। नेता प्रदेश प्रभारी पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाते हुए ‘टिकट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे भी लगाए।
कांग्रेस में टिकट विवाद ने तूल पकड़ लिया है। नाराज नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावरू पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में खगड़िया से वर्तमान विधायक छत्रपति यादव, बरबीघा से गजानंद शाही, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र पासवान, बांका की जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंहसमेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस नेता बंटी चौधरी ने कहा कि महागठबंधन टूटने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि सीएम फेस का भी ऐलान नहीं किया गया। इसके साथ ही नाराज नेताओं ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा लगाया है।
दरअसल, प्रदेश प्रभारी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग सही ढंग से नहीं हो पाई और पार्टी में योग्य उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया जा रहा है। बंटी चौधरी ने चेतावनी दी कि इस तरह की राजनीति रही तो पार्टी इस चुनाव में 10 सीट भी नहीं जीत पाएगी। वहीं, पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता आनंद माधव ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी लेटर लिखा है।

