
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह नवंबर को भागलपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री की यह रैली जिले के भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित की जाएगी, जहां वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे। यह रैली बिहार चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार अभियान का अहम हिस्सा मानी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की सभा में भागलपुर, गोपालपुर, बिहपुर, पीरपैंती, कहलगांव, सुल्तानगंज और नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के साथसाथ बांका और आसपास के जिलों के मतदाता भी शामिल होंगे। भाजपा नेता दीपक शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की इस सभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और जिला प्रशासन दोनों ही स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। सभा स्थल पर सुरक्षा और जनसुविधाओं को लेकर सभी संबंधित विभागों को सक्रिय कर दिया गया है। हालांकि, प्रधानमंत्री के आगमन का सटीक समय अभी तय नहीं हुआ है।
इसी बीच, जिले में ईवीएम के द्वितीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, यह प्रक्रिया ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के माध्यम से पूरी की गई। इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों — बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (अजा), कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज और नाथनगर — के लिए मतदान केंद्रवार ईवीएम का आवंटन किया गया। अतिरिक्त मशीनों को सुरक्षित रख लिया गया है ताकि किसी खराब मशीन को बदला जा सके।
इसके अलावा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने फैसिलिटेशन सेंटर और मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात कर्मियों, चालकों, खलासियों, क्लीनरों और पुलिसकर्मियों को डाक मतपत्र (Postal Ballot) के माध्यम से मतदान का अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए जिले में इंटरस्तरीय जिला स्कूल, नवस्थापित जिला स्कूल, खिरनी घाट, मारवाड़ी पाठशाला, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, मुस्लिम माइनारिटी हाई स्कूल और मुस्लिम माइनारिटी इंटर कॉलेज को मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है।
इस प्रकार, बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भागलपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली न केवल एनडीए के लिए चुनावी माहौल को गति देगी, बल्कि जिले में चुनावी सरगर्मी को भी चरम पर ले जाएगी।