
बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के बीच उत्तर प्रदेश के बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मिथिला की सांस्कृतिक परंपरा पर सनसनीखेज तंज कसा है। बीते बुधवार (22 अक्टूबर) को दरभंगा के अलीनगर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान स्वागत में भेंट किए गए पारंपरिक पाग को विधायक सिंह ने न केवल ठुकरा दिया, बल्कि सार्वजनिक रूप से फेंक दिया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने दरभंगा के अलीनगर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में ऐसा कदम उठाया, जिसने मिथिला की सांस्कृतिक भावनाओं को आहत कर दिया। बुधवार (22 अक्टूबर 2025) को हुए इस कार्यक्रम में केतकी सिंह का स्वागत मिथिला की परंपरागत पाग से किया गया। लेकिन, उन्होंने न केवल इस सम्मान को ठुकराया, बल्कि इसे मंच से फेंककर एक नया विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने मंच पर उपस्थित लोगों से कहा, “हम बलिया से चलकर आए तो आप लोगों ने हमारा पाग से स्वागत किया। ये पाग क्या है?” जवाब में भीड़ से आवाज आई, “मिथिला का सम्मान है।” इसके बावजूद, विधायक ने पाग को फेंकते हुए सनसनीखेज टिप्पणी की। उन्होंने बीजेपी सांसद मैथिली ठाकुर की ओर इशारा करते हुए कहा, “नहीं… मिथिला का सम्मान ये नहीं… ये मैथिली का सम्मान है।” इस घटना ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में तत्काल नाराजगी पैदा कर दी।
गौरतलब है कि दरभंगा के अलीनगर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में केतकी सिंह के पाग फेंकने और विवादास्पद बयान के बावजूद मंच पर मौजूद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, दरभंगा चुनाव प्रभारी उपेंद्र तिवारी और बीजेपी के जिलाध्यक्ष विनय पासवान सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। लेकिन, किसी भी वरिष्ठ नेता ने केतकी सिंह के इस कृत्य या उनके बयान, जिसमें उन्होंने पाग को ठुकराकर मैथिली ठाकुर को मिथिला का असली सम्मान बताया, का खुलकर विरोध नहीं किया।