
बिहार में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझती दिख रही है। RJD और मुकेश सहनी की पार्टी VIP के बीच समझौता हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, RJD ने अपने कोटे से VIP को 10 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने हिस्से से 8 सीटें देने पर सहमति जताई है। यानी VIP को कुल 18 सीटें मिली हैं।
हालांकि, RJD और कांग्रेस के बीच तालमेल पर अभी भी बना हुआ है। RJD का कहना है कि कांग्रेस को अधिकतम 58 सीटें ही दी जाएंगी, जबकि कांग्रेस 60 से ज्यादा सीटों पर अड़ी हुई है। इस बीच, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग चुकी है, और पार्टी आज सूची भी जारी कर सकती है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि “कांग्रेस के हिस्से की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं।” वहीं, वाम दलों में भी गतिविधि तेज हो गई है। माले ने पिछली बार लड़ी गई 19 सीटों में से 18 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, केवल औराई सीट पर अब तक निर्णय बाकी है, जिस पर RJD दावा कर रही है।
राजद ने आज उम्मीदवारों को सिंबल बांटने की प्रक्रिया तेज कर दी है। पार्टी के कई दिग्गज और नए चेहरों को टिकट मिल चुका है। रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया गया है। ओसामा आज राबड़ी आवास से तेजस्वी यादव के साथ पार्टी का सिंबल लेते हुए बाहर निकले, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी हो गया। वहीं, फतुआ से रामानंद यादव, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, सरायरंजन से अरविंद कुमार सहनी, हिलसा से शक्ति यादव, इस्लामपुर से राकेश रोशन, महुआ से मुकेश रोशन और मोरवा से रणविजय साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा बख्तियारपुर से अनिरुद्ध यादव, मनेर से भाई वीरेंद्र, फतुहा से रामानंद यादव और मटिहानी से बोगो सिंह को भी पार्टी ने सिंबल सौंप दिया है। राजद कार्यालय और राबड़ी आवास के बाहर सुबह से ही समर्थकों की भीड़ लगी रही, जहाँ उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर जोश और उत्साह साफ देखा गया।