
दरभंगा में शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन पूरी तरह राजनीतिक हलचल और जोश से भरा रहा। जिले की नौ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे और उत्साहपूर्ण माहौल में पर्चा दाखिल किया। प्रशासन की सख्त निगरानी में नामांकन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, जबकि कई सीटों पर चर्चित चेहरों की मौजूदगी ने माहौल को गर्मा दिया।
दरभंगा के अलीनगर (81) और दरभंगा ग्रामीण (82) विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन के दौरान सियासी रंग देखने को मिला। अलीनगर सीट पर बीजेपी, राजद, जन सुराज, आप समेत कई दलों के प्रत्याशी मैदान में उतरे, वहीं दरभंगा ग्रामीण से बसपा, जदयू, राजद, एआईएमआईएम और निर्दलीयों सहित कुल दस से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर मुकाबले को त्रिकोणीय से बहुकोणीय बना दिया।
दरभंगा (83) और हायाघाट (84) विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को नामांकन के दौरान राजनीतिक माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया। वहीं, दरभंगा सीट पर पुष्पम प्रिया, उमेश सहनी और राकेश मिश्रा जैसे चर्चित नामों के साथ कई दलों के प्रत्याशी मैदान में उतरे। वहीं हायाघाट में बीजेपी, जनसुराज, आप और वाम दलों के उम्मीदवारों ने पर्चा भरकर मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना दिया।