टॉप न्यूज़बिहार

‘कौन जीतेगा बिहार’ कॉन्क्लेव 2.0 में दिग्गजों का महासमागम, पटना में 13 अक्टूबर को होगा धमाकेदार राजनीतिक संवाद!…

बिहार,महासमागम

'कौन जीतेगा बिहार कॉन्क्लेव' (पार्ट-2) में दिग्गजों का महासमागम, पटना में 13 अक्टूबर को होगा धमाकेदार राजनीतिक संवाद!...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां चरम पर हैं। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों में सीट बंटवारे और रणनीतियों को लेकर बहस तेज हो गई है। इसी बीच, बिहार की राजनीति को एक नया आयाम देने वाला मेगा इवेंट ‘कौन जीतेगा बिहार’ कॉन्क्लेव (2.0 ) 13 अक्टूबर को पटना के प्रतिष्ठित होटल मौर्या में आयोजित होने जा रहा है। सिटी पोस्ट लाइव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के शीर्ष नेता एक मंच पर नजर आएंगे, जहां बिहार की राजनीतिक भविष्य पर गहन चर्चा होगी।

दरअसल, यह शानदार कार्यक्रम सिटी पोस्ट लाइव के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत प्रत्युष के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है, जो बिहार की राजनीति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जाने जाते हैं। होटल मौर्या, पटना में होने वाला यह इवेंट थीम ‘बिहार विधानसभा चुनाव 2025’ पर केंद्रित होगा, जहां एनडीए, महागठबंधन और जनसुराज जैसी उभरती ताकतों के बीच रणनीतियों पर सीधी बहस होगी। वहीं, मंच पर फिर दिखेंगी सिटी पोस्ट लाइव की जानी-मानी आवाज़ और तेज़ विश्लेषण के लिए मशहूर मुस्कान प्रत्युष, जिनकी एंकरिंग ने हमेशा दर्शकों को जोड़े रखा है। साथ देंगी एंकर सृष्टि राज, जो अपने प्रभावशाली संवाद शैली के लिए जानी जाती हैं।

कार्यक्रम में राजनीतिक सितारों की ऐसी जमघट लगेगी, जो चुनावी हवा बदल सकती है । सूत्रों के मुताबिक, मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जनसुराज चीफ प्रशांत किशोर, यूट्यूबर मनीष कश्यप, द प्लुरल्स पार्टी की चीफ पुष्पम प्रिया चौधरी, खान सर (प्रख्यात शिक्षक) और चिराग पासवान (राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा) समेत कई बड़े नाम शामिल होंगे।

वहीं, यह कार्यक्रम सिटी पोस्ट लाइव की लोकप्रिय श्रृंखला का दूसरा भाग है, जो पहले भाग की सफलता के बाद और भी भव्य रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। पहले भाग में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने चुनावी मुद्दों पर गहन चर्चा की थी, जिसकी व्यापक चर्चा हुई थी। कॉन्क्लेव 2.0 में फोकस चुनावी गठबंधनों, उम्मीदवार चयन, जातिगत समीकरण, विकास मुद्दे जैसे बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदाता प्रभाव पर होगा।

हालांकि पिछले भाग की तरह, यह इवेंट भी सिटी पोस्ट लाइव के यूट्यूब चैनल, पीटीएन न्यूज चैनल और फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम होगा, जहां दर्शक रीयल-टाइम कमेंट्स के जरिए भाग ले सकेंगे। साथ ही, खास सोशल मीडिया अपडेट्स और इंटरव्यू क्लिप्स पूरे दिन दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!