खेलटेक्नोलॉजीदिल्ली NCR

दिल्ली टेस्ट में भारत का दबदबा कायम, वेस्टइंडीज 4 विकेट खोकर बैकफुट पर

दिल्ली,यशस्वी और शुभमन

दिल्ली टेस्ट में भारत का दबदबा कायम, वेस्टइंडीज 4 विकेट खोकर बैकफुट पर…

यशस्वी और शुभमन की दमदार शतक से दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। वहीं, जडेजा ने 3 अहम विकेट चटकाए है।

भारत ने दूसरे दिन का खेल पूरी तरह अपने नाम किया। जहां एक ओर बल्लेबाजों ने विशाल स्कोर खड़ा किया, वहीं स्पिन गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ दी। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज असहज नजर आए। रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर अपने अनुभव और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कप्तान रोस्टन चेज को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा, जबकि सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल (34 रन) और जॉन कैम्पबेल (10 रन) को भी लंबी पारी नहीं खेलने दी। कुलदीप यादव ने भी सधी हुई गेंदबाजी करते हुए खतरनाक दिख रहे एलिक एथनाज (41 रन) को चलता किया। वहीं, स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 140/4 का स्कोर बनाया है और अब भी फॉलोऑन से 238 रन दूर है। शाई होप और टेविन इमलाक क्रीज पर मौजूद हैं, लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजी और पिच की स्थिति को देखते हुए उनके लिए यह राह आसान नहीं होगी।

इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित की। यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में जिम्मेदारी निभाते हुए 129 रन बनाए। साई सुदर्शन ने भी डेब्यू टेस्ट में 87 रन की उम्दा पारी खेली। ध्रुव जुरेल और नीतीश रेड्‌डी ने भी उपयोगी योगदान दिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में जोमेल वारिकन सबसे सफल रहे, उन्होंने तीन विकेट झटके। कप्तान चेज को एक विकेट मिला, जबकि एक रनआउट के रूप में मिला। तीसरे दिन भारत चाहेगा कि वेस्टइंडीज को जल्दी समेटकर फॉलोऑन देने की कोशिश रहेगा। वहीं कैरेबियाई टीम को मैच में बने रहने के लिए एक बड़ी साझेदारी की जरूरत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!