
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने आगामी बिहार चुनाव को लेकर पूरी टाइमलाइन बताई है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से खास अपील भी की है।
चुनाव आयोग ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। बिहार में चुनाव तैयारियों की समीक्षा के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने राज्य की जनता से खास अपील की है। शुक्रवार को पटना में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक दलों के साथ अहम बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा- “मैं बिहार के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि जिस तरह हम अपने त्योहारों को उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं, उसी जोश के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व मंम भी भाग लें। मतदान करें, अपनी जिम्मेदारी निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।”

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में कुल 243 विधानसभा क्षेत्र हैं, और मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट करते हुए तहा कि समय सीमा से पहले ही विधानसभा चुनाव संपन्न करा दिए जाएंगे। वहीं, आयोग ने इस बार एक नई पहल के तहत पहली बार बूथ-स्तरीय अधिकारियों (BLOs) को विशेष प्रशिक्षण दिया है। इसके अलावा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया 24 जून 2025 से शुरू की गई थी, जिसे निर्धारित समय सीमा के भीतर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।