टॉप न्यूज़बिहार

छठ पर ट्रेनों में भारी भीड़ भीड़ नियंत्रण की रणनीति; पटना जंक्शन पर पार्किंग बंद, बनाए गए ‘होल्डिंग एरिया’

बिहार,पटना जंक्शन

छठ पर ट्रेनों में भारी भीड़ भीड़ नियंत्रण की रणनीति; पटना जंक्शन पर पार्किंग बंद, बनाए गए 'होल्डिंग एरिया'

बिहार विधानसभा चुनाव के कारण इस वर्ष छठ महापर्व के अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखने को मिल रही है। अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन और रेल पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एडीजी रेल बच्चू सिंह मीणा ने सभी रेल आइजी और डीआइजी को महाकुंभ 2025 की तर्ज पर व्यापक भीड़ नियंत्रण रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

एडीजी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि चुनाव के कारण आवागमन पिछले वर्षों की तुलना में अधिक होगा। इसलिए सभी स्पेशल और नियमित ट्रेनों की सूची प्राप्त कर मल्टी एजेंसी कंट्रोल रूम का गठन किया जाए। किसी भी घटना की सूचना मिलने पर मात्र दस मिनट के भीतर उसका सत्यापन कर एडीजी कंट्रोल रूम को जानकारी देनी होगी।

पटना जंक्शन पर कड़े सुरक्षा इंतजाम

यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पटना जंक्शन का मुख्य पार्किंग स्टैंड पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों के आवागमन के लिए जगह खाली रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। हालांकि, जीपीओ के नजदीक स्थित न्यू पार्किंग स्टैंड और करबिगहिया साइड के दोनों पार्किंग स्टैंड वाहनों के लिए खुले रहेंगे।

यात्रियों के लिए विशेष ‘होल्डिंग एरिया’

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पटना जंक्शन, दानापुर और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बड़े पैमाने पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए गए हैं। पटना जंक्शन पर तीन होल्डिंग एरिया की कुल क्षमता 7,500 यात्रियों की है। दानापुर जंक्शन पर 4,500 यात्रियों की क्षमता वाले दो होल्डिंग एरिया और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर 1,200 यात्रियों के लिए एक होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है। इन सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे, ‘मे आई हेल्प यू’ डेस्क, पीने के पानी, फर्स्ट एड किट, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड और मोबाइल टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

अंतिम समय में प्लेटफार्म नहीं बदले जाएंगे

पूर्व में प्लेटफार्म अचानक बदल दिए जाने के कारण भगदड़ जैसी घटनाओं को देखते हुए, रेल एडीजी ने कड़े निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के इस मौसम में अंतिम समय में ट्रेनों के प्लेटफार्म में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बड़े स्टेशनों पर बाहर ही डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से ट्रेनों के समय और प्लेटफार्म की जानकारी देने को कहा गया है।

घाटों के पास धीमी चलेंगी ट्रेनें

सुरक्षा के मद्देनज़र, रेल पुलिस ने पूर्व मध्य रेल के जीएम से अनुरोध किया है कि छठ के शाम और सुबह के अर्घ्य के समय, घाटों के पास बने रेल पुलों और रेल लाइनों पर ट्रेनों को हॉर्न बजाते हुए धीमी गति से चलाया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे लाइन के किनारे बने घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए जुटते हैं, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!