
बिहार विधानसभा चुनाव के रण में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सांसद डॉ. मीसा भारती अपने छोटे भाई और पार्टी के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव के लिए खुलकर मैदान में उतर आई हैं। बुधवार को उन्होंने तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र राघोपुर में सघन रोड शो और जनसंपर्क अभियान चलाया और जनता से उन्हें आशीर्वाद देकर विजयी बनाने की अपील की। हालांकि, जब उनके दूसरे भाई, तेज प्रताप यादव, के लिए प्रचार करने का सवाल आया, तो मीसा भारती ने स्पष्ट शब्दों में अपनी असमर्थता जता दी, जिसका कारण बताते हुए उन्होंने एक ‘बड़ा बयान’ दिया।
मीसा भारती ने राघोपुर के तेरसिया और सरायपुर पंचायत में घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से खास अपील करते हुए कहा कि तेजस्वी को जिताकर इस बार राघोपुर को एक ऐतिहासिक जीत दिलानी है। खुली गाड़ी में रोड शो कर रही मीसा भारती का स्वागत सरायपुर के मुखिया प्रतिनिधि कंचन कुमार और तेरसिया के मुकेश कुमार राय सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने किया। उनके काफिले के आगे बड़ी संख्या में बाइक सवार कार्यकर्ताओं का हुजूम चल रहा था। स्थानीय महिलाओं ने फूल-मालाओं और अंग वस्त्र भेंट कर मीसा भारती का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मीडिया से बात करते हुए डॉ. मीसा भारती ने स्पष्ट किया कि वह तेजस्वी यादव के लिए वोट मांगने आई हैं, क्योंकि तेजस्वी को पूरे बिहार में चुनाव प्रचार करना है। उन्होंने दावा किया कि राघोपुर की जनता ने इस बार मन बना लिया है। उन्होंने कहा, “राघोपुर पूरा तेजस्वीमय हो चुका है। जिस तरह का हुजूम आप देख रहे हैं, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार तेजस्वी की जीत तय है।”
इसी क्रम में, जब पत्रकारों ने उनसे महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे उनके दूसरे भाई तेज प्रताप यादव के लिए प्रचार करने और वोट मांगने को लेकर सवाल किया, तो मीसा भारती ने बड़ी ही नपी-तुली प्रतिक्रिया दी।
मीसा भारती ने कहा कि एक बड़ी बहन होने के नाते, उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ हमेशा तेज प्रताप के साथ हैं, लेकिन वह उनके लिए वोट नहीं मांग सकती हैं। उन्होंने अपनी असमर्थता का कारण बताते हुए कहा, “चूंकि मैं एक पार्टी की सांसद भी हूं और वह (तेज प्रताप यादव) हमारी पार्टी से निष्कासित हैं, इसलिए मेरे लिए यह संभव नहीं है कि मैं उनके लिए वोट मांगू।”
मीसा भारती का यह बयान बिहार की राजनीति में उनके परिवार की आंतरिक स्थिति को दर्शाता है। एक तरफ जहां मीसा तेजस्वी के पक्ष में खुलकर खड़ी हैं, वहीं पार्टी के सख्त अनुशासनात्मक ढांचे के तहत वह तेज प्रताप के लिए प्रचार करने से खुद को अलग रख रही हैं। राजद की सांसद होने के नाते, उन्होंने पार्टी लाइन को प्राथमिकता दी है, भले ही इसका मतलब अपने सगे भाई के लिए प्रचार न करना हो। राघोपुर और महुआ, दोनों सीटें लालू परिवार के लिए प्रतिष्ठा का विषय हैं, और मीसा का प्रचार सिर्फ तेजस्वी के लिए, राजनीति में पार्टी निष्ठा के महत्व को रेखांकित करता है।
