टॉप न्यूज़बिहार

भावुक गोपाल मंडल ने जताई वफादारी, कहा- ‘मुख्यमंत्री को कभी नहीं छोड़ सकता’

बिहार,गोपाल मंडल

भावुक गोपाल मंडल ने जताई वफादारी, कहा- ‘मुख्यमंत्री को कभी नहीं छोड़ सकता’...

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन गोपालपुर में राजनीतिक और भावनात्मक दोनों माहौल देखने को मिला। जदयू के वरिष्ठ विधायक गोपाल मंडल ने आज निर्दलीय पर्चा दाखिल किया और सभा को संबोधित करते हुए अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। उन्होंने रोते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कभी नहीं छोड़ सकते। इस पल ने क्षेत्र के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को भी भावविभोर कर दिया।

उन्होंने भावुक होकर कहा कि ” अब यह लड़ाई अब आर-पार की हो गई है। नीतीश कुमार को बहकाकर मेरा टिकट कटवा दिया गया। अगर मुझसे कोई भूल हुई है तो मैं क्षमा मांगते हुए आपसे एक बार फिर वोट की अपील करता हूँ। मैंने कभी भी गलत नहीं किया और भविष्य में भी नहीं करूंगा।” इसके बाद गोपाल मंडल भावुक हो उठे और रोते-रोते नारा लगाते हुए कहा “प्रेम से बोलो, नीतीश कुमार की जय!” साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि वे नीतीश कुमार को छोड़कर किसी और दल में नहीं जाएंगे।

बता दें कि गोपाल मंडल गोपालपुर से पाँच बार विधायक रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इस बार जदयू ने उनकी जगह बुलो मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बीच, अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी नामांकन प्रक्रिया जारी है। बांका के अमरपुर विधानसभा से जदयू के जयंत राज, किशनगंज से बीजेपी की स्वीटी सिंह, बहादुरगंज से लोजपा (रा) के मोहम्मद कलीमुद्दीन और कांग्रेस के मुसब्बीर आलम, तथा कटिहार से बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!