
बिहार के मोकामा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने वाले बाहुबली नेता और पांच बार के विधायक अनंत कुमार सिंह उर्फ ‘छोटे सरकार’ ने जदयू (JDU) के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया है। अपने नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में उन्होंने 37.88 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों का ब्यौरा दिया है।
अनंत सिंह ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, हालांकि जेडीयू ने उस समय तक अपने प्रत्याशियों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अनंत सिंह को शीर्ष नेतृत्व की ओर से पार्टी का चिन्ह मिलने के बाद उन्होंने नामांकन दाखिल किया।
गौरतलब है कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने 2020 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर मोकामा सीट से जीत दर्ज की थी। हालांकि बाद में उन्होंने एनडीए सरकार का समर्थन कर लिया था। अब उनके पति अनंत सिंह जेडीयू से चुनावी मैदान में हैं।
हलफनामे के अनुसार, अनंत सिंह के पास 26.66 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 11.22 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके पास तीन लग्ज़री SUV गाड़ियाँ हैं जिनकी कीमत 3.23 करोड़ रुपये है। वहीं उनकी पत्नी के पास तीन कारें हैं जिनकी कीमत 77.62 लाख रुपये बताई गई है।
इसके अलावा, सिंह के पास 15.61 लाख रुपये नकद और 15 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी है। उनकी पत्नी नीलम देवी के पास 34.60 लाख रुपये नकद और 76.61 लाख रुपये की ज्वेलरी है। नीलम देवी के पास कुल 62.72 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें 13.07 करोड़ रुपये की चल और 49.65 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।
अनंत सिंह के खिलाफ कुल 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन इसके बावजूद वे मोकामा में एक मजबूत राजनीतिक हस्ती के रूप में जाने जाते हैं। मोकामा सीट पर पहले चरण के तहत 6 नवंबर को मतदान होगा।

