
गुजरात के अहमदाबाद शहर में आज बॉलीवुड का सबसे बड़ा मंच संजने जा रहा है। 70वीं फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन आज शाम 7:30 बजे से शहर के ईकेए एरेना स्टेडियम में होगा। इस खास मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारे अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
वहीं, इस बार अवॉर्ड नाइट शाहरुख खान की वापसी से बेहद खास बन चुकी है। दरअसल, किंग खान 17 साल बाद फिल्मफेयर के मंच की मेज़बानी करते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा कई बड़े सितारे स्टेज पर परफॉर्म करेंगे। फिलहाल सेरेमनी से पहले डांस रिहर्सल्स चल रही हैं। बता दें, दर्शकों के लिए टिकट की कीमत 5 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक रखी गई है।
गौरतलब है कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट 28 सितंबर को जारी हुई थी। इस बार ‘लापता लेडीज़’ ने इतिहास रच दिया है। फिल्म को बेस्ट फिल्म सहित कुल 24 कैटेगरीज में नॉमिनेशन मिला है, जो फिल्मफेयर के 70 साल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ी उपलब्धि है।