राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अरवल जिले में भव्य रोड शो और जन संवाद सम्मेलन के ज़रिए राजनीतिक मैदान में नई ऊर्जा के साथ एंट्री मारी। कार्यक्रम का आयोजन अरुण यादव द्वारा किया गया था। अरवल-पटना सीमा पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया, जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने रथ पर सवार होकर पूरे शहर में रोड शो किया।
जन संवाद में दिया परिवर्तन का संदेश
गांधी मैदान में आयोजित जन संवाद सम्मेलन में तेज प्रताप यादव ने बिहार में बढ़ते पलायन, बेरोजगारी और अपराध को मुद्दा बनाते हुए सरकार की नीतियों पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार को अब बदलाव की ज़रूरत है। जब तक युवाओं को राजनीति में जगह नहीं मिलेगी, राज्य का समुचित विकास संभव नहीं है।”
जनता से किए चार वादे
तेज प्रताप यादव ने यह भी एलान किया कि उनकी टीम जनता से केवल चार वादे करेगी और हर हाल में उन्हें पूरा करेगी। उन्होंने चेताया कि चुनाव के वक्त बहुरूपिया नेता लोगों को भ्रमित करने आएंगे, लेकिन चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाएंगे। जनता को ऐसे नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। “मैं नीचे बैठकर करूंगा जनता की सेवा” तेज प्रताप यादव ने अपनी जमीन से जुड़ी राजनीति को दर्शाते हुए कहा, **”हमारी टीम गरीब जनता को कुर्सी पर बैठाएगी और मैं नीचे बैठकर उनका काम करूंगा।” उन्होंने यह संदेश दिया कि राजनीति में सेवा ही मुख्य उद्देश्य होना चाहिए, न कि पद और प्रतिष्ठा।