
एशिया कप के बीच आईसीसी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बड़ा तोहफा दिया है। उनको यह खास तोहफा इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला है। इसके बाद सिराज ने क्या कहा है, आइए जानते है।
एशिया कप 2025 के बीच भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी की तरफ से बड़ा गिफ्ट मिला है। उनको यह खास गिफ्ट एशिया कप से पहले हुए इंग्लैंड दौरे पर बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मिला है। उस दौरान सीराज ने अकेले अपनी घातक गेंदाबाजी से टीम इंडिया को मैच जीत दिलाई थी। हालांकि, एशिया कप में सिराज को स्कवॉड में शामिल नहीं किया गया। दरअसल, आईसीसी ने मोहम्मद सिराज को अगस्त के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार दिया है। यह खास सम्मान मिलने के बाद सिराज ने कहा- आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ मुझे चुना है, जो मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी एक यादगाद सीरीज थी और ये उन सभी प्रतियोगिताओं में से एक है, जिनमें मैंने हिस्सा लिया है।
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली थी। उस मैच में सिराज ने कुल 9 विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया ने 2-2 से बराबरी पर खत्म की। सिराज ने पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।
