
शिवहर जिले के परिहार के बाबा परिहार ठाकुर मंदिर में गणपति पूजा के दौरान गणपति पूजा पंडाल में अंधाधुंध फायरिंग फायरिंग का मामला सामने आया है.इस गोलीबारी में विधायक गायत्री देवी और उनके पति रामनरेश यादव बाल-बाल बचे. पूजा समिति के सचिव प्रीतम कुमार प्यारे को निशाना बनाया गया हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है. मारपीट में प्रीतम जख्मी हो गए और पूर्व विधायक को भी चोटें आईं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.खबर के अनुसार परिहार थाना क्षेत्र के बाबा परिहार ठाकुर मंदिर परिसर में फायरिंग के बाद मारपीट भी हुई. यह घटना विधायक गायत्री देवी एवं उनके पति पूर्व विधायक रामनरेश यादव के सामने हुई. इस घटना में दोनों बाल-बाल बच गए.
रविवार की शाम किसी बात को लेकर पूजा समिति के कुछ सदस्यों एवं अन्य लोगों के बीच विवाद हुआ था. उस समय मामला को किसी तरह शांत करा लिया गया था.रविवार रात विधायक गायत्री देवी एवं उनके पति पूर्व विधायक रामनरेश यादव पूजा पंडाल में आयोजित जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उद्घाटन के बाद विधायक व पूर्व विधायक पूजा समिति के सचिव प्रीतम कुमार प्यारे व अन्य लोगों के साथ पंडाल से बाहर आ रहे थे.इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी.फायरिंग पूजा समिति के सचिव प्रीतम कुमार प्यारे को टारगेट कर की गई थी. हालांकि, प्रीतम या किसी अन्य को गोली नहीं लगी. इसके बाद फायरिंग करने वाले एवं उसके कुछ अन्य साथियों ने मिलकर प्रीतम की जमकर पिटाई कर दी, जिससे प्रीतम गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
बीच बचाव करने के दौरान पूर्व विधायक रामनरेश यादव को भी हल्की चोटें आई हैं. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है.सूचना पर डीएसपी मुख्यालय आशीष आनंद सीएचसी पहुंचकर विधायक से मामले की जानकारी ली. इस संबंध में पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने मोबाइल पर बताया कि घटना राजद से जुड़े लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया है.