
गुरूवार को पटना में कांग्रेस ने सरकार और अडाणी समूह के खिलाफ हल्ला बोल मार्च निकाला। कार्यकर्ता ने विरोधी पर आरोप लगाते हुए जमीन चोर, गद्दी छोड़ के नारे लगाए हैं। वहीं, मार्च को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स की भी तैनात की गई है।
पटना में गुरुवार यानी 18 सितंबर को कांग्रेस नेता ने सरकार और अडाणी के खिलाफ विरोधी मार्च निकाला है। साथ ही जमीन चोर, गद्दी छोड़ के नारे से पूरा राजधानी गूंज उठा है। यह मार्च पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से शुरू होकर राजेन्द्र बाबू की समाधि, बांसघाट तक पहुंचा। वहीं, इस मार्च को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा- सरकार ने किसानों की जमीन जबरन हड़पी है। वे अपनी समस्या प्रधानमंत्री को बताना चाहते थे, लेकिन 15 सितंबर को उन्हें नजरबंद कर दिया गया। और जबरदस्ती रजिस्ट्री करवाई गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भागलपुर में सरकार ने 1 रुपए सालाना की दर पर 1,050 एकड़ जमीन और 10 लाख पेड़ अडाणी ग्रुप को दिए हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पीएम मोदी के बिहार दौरे के दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बिहार में वोट चोरी का बंदोबस्त तो बैठाया जा रहा है, लेकिन अगर वोट चोरी से काम ना चले तो जाते-जाते गौतम अडाणी को सारी चीजें सौंप रहे हैं।