
बिहार में राहुल-तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज पटना में समापन होना है. यात्रा के अंतिम दिन राहुल-तेजस्वी पटना में पदयात्रा करेंगे.उनके साथ यात्रा में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, VVIP प्रमुख मुकेश सहनी, TMC सांसद यूसुफ पठान, शिवसेना की ओर से संजय राउत, NCP से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के साथ-साथ I.N.D.I.A गठबंधन के सभी घटक दलों के बड़े नेता शामिल होंगे.राहुल गांधी की पदयात्रा गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से शुरू होगी. 4 किलोमीटर की पदयात्रा पटना हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास खत्म होगी. इस पदयात्रा का नाम ‘गांधी से अंबेडकर’ रखा गया है.
सुबह 10:50 से पदयात्रा शुरू होगी. सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके बाद सभी नेता गांधी मैदान के गेट नंबर- 1 से होते हुए एसपी वर्मा रोड, डाक बंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इनकम टैक्स गोलंबर, नेहरू पथ होते हुए अंबेडकर मूर्ति तक पहुंचेंगे.17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई थी. सासाराम के बियाडा ग्राउंड से शुरू होकर पटना में आज समापन होगा।.महागठबंधन की यह वोट अधिकार यात्रा बिहार के लगभग 23 जिलों से होकर गुजरी है. इस यात्रा के दौरान 3 दिन ब्रेक लिया गया.पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे. फिर यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत इंडिया अलायंस के अन्य बड़े नेता मौजूद रहे
