
रविवार को पटना में आयोजित युवा अधिकार संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नीतीश और मोदी पर जमकर निशाना साधा है। आइए जानते है क्या कहा।
रविवार को पटना में आयोजित युवा अधिकार संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी पहुंचे। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा- सरकार ने अपने दोस्तों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन नौकरी, रोजगार और किसानों के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं। वहीं, वोटिंग मशीन(EVM) पर जवाब देते हुए कहा कि वोट चोरी का सबूत उन्होंने सरकार को दे दिया है। अब सरकार को साबित करना होगा कि उसने वोट चोरी नहीं की। हम वोट चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इसके अलावा कन्हैया ने कहा कि वे आगामी विधानसभा 2025 में 243 सीटों से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही सीएम फेस पर बात करते हुए कहा कि देश की 140 करोड़ जनता ही मुख्यमंत्री है।
