
पटना के दानापुर इलाके में आज सोमवार सुबह के समय कुछ अज्ञात बदमाशों ने दानापुर विधायक रीतलाल यादव के मुंशी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फिलहाल वे गंभीर रूप से घायल हैं। अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के करीबी और मुंशी उपेंद्र कुमार को आज, सोमवार सुबह(10:30 बजे) अपराधियों ने गोली मार दी। यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी मोड़ की बताई जा रही है। गोलीबारी में उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पास के हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने उनकी स्थिति को आउट ऑफ डेंजर बताया है। वहीं, उपेंद्र कुमार, पिता सतेंद्र सिंह, मूल रूप से दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के रहने वाले हैं। गांव जाते वक्त उन पर गात लगाए बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। एक गोली गर्दन को छूकर निकल गई और दूसरी गोली पीठ में जा लगी। लेकिन स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का लग रहा है। वहीं, घायल उपेंद्र ने पुलिस को बयान में कहा कि वे हमलावरों को पहले से पहचानते हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए तफ्दीश कर रही है।
