
आज के समय में हर कोई अपना पार्टनर मन मुताबिक चाहता है। वहीं, जेन जी और यंगस्टर्स के बीच में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। जिसका नाम है फ्रीक मैचिंग। तो चलिए बताते क्या है ये नया ट्रेंड। और Gen Z क्यों इसे फोलो कर रहे हैं।
फैशन की दुनिया में आए दिन कोई न कोई नया ट्रेंड वायरल होता रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर जेन जी एक अनोखा ट्रेंड लेकर सामने आई है, जिसका नाम है “Freak Matching”। यह ट्रेंड युवाओं के बीच काफी फेमस हो रहा है। तो वहीं इंस्टाग्राम-रील्स से लेकर कॉलेज कैंपस तक इसका जलवा देखने को मिल रहा है। Freak Matching का आसान भाषा में कहें तो व्यक्ति अपनी कॉपी का पार्टनर ढूंढता है।
बता दें, इस नए ट्रेंड का मतलब हुआ कि ऐसा पार्टनर ढूंढना जो आपके जुनून, हॉबीज और सपनों को समझ सके। उदाहरण से समझें तो अगर किताबें पढ़ना पसंद है, यात्रा पसंद है, मूवी देखना पसंद है तो आप पार्टनर में भी ये सभी खूबियां देखना पसंद करते हैं। ऐसे में पार्टनर एक-दूसरे को आगे बढञने में काफी मदद करते हैं।
फ्रीक मैच कैसे ढ़ूंढ सकते है:
– डेटिंग पार्टनर के साथ खुलकर बातें करें
– सभी बातों के बारे में बेझिझक जानें
– अपनापन और भावनात्मक लगने पर ही पार्टनर बनाएं