
पिछले 1 महीने के इंतजार के बाद आज टीम इंडिया मैदान में उतरने वाली है। भारत अपने अभियान का आगाज यूएई के खिलाफ करेगा। कोच गौतम गंभीर के लिए सबसे बड़ी चिंता है कि ओपनिंग जोड़ी क्या होगी और संजू को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है क्या।
एशिया कप 2025 का दूसरा मैच भारत और यूएई के बीच खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम पहली बार मैदान पर उतर रही है। कप्तान सूर्या के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि आज के मैच में ओपनिंग जोड़ी कौन करेगा। हालांकि, 2024 टी20 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया के ओपनर्स अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ही रहे हैं। ऐसे में अब शुभमन गिल को भी बतौर वाइस कैप्टन टीम में शामिल किया गया है। वहीं, अभिषेक शर्मा तो ओपनिंग स्लोट में ही खेलेंगे, लेकिन अभिषेक के साथ संजू होंगे या गिल यह सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है मैनेजमेंट और कप्तान के लिए। अगर अभिषेक और गिल ओपनिंग करते हैं तो संजू नंबर-3 पर खेल सकते हैं। ऐसे में फिर तिलक वर्मा का टीम में जगह फिट नहीं होता है। तो फिर चौथे स्थान पर कप्तान खुद आ सकते है। दरअसल, ओपनिंग के अलावा विकेटकीपिंग को लेकर भी सबसे बड़ा सवाल है। अगर संजू खेलते हैं तो जितेश को बाहर रहना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि दो ऑलराउंडर(हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल) के साथ आज टीम इंडिया खेल सकती है। प्रैक्टिस से अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम 3 स्पिनर्स को शामिल कर सकता हैं। वहीं, बुमराह के अलावा कोई तेज गेंदबाज को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
गौरतलब है कि 9 साल पहले 2016 में भारत और यूएई ने टी20 मुकाबला खेला है। 2016 एशिया कप में भारत ने विरोधी टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं, वनडे फॉर्मेट में 3 बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। हालांकि, तीनों मैच में भारत ने ही जीत हासिल की है।
