
नवरात्रि के मौके पर कई बॉलीवुड अभिनेत्री भक्तिमय है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है।

कलश स्थापना के साथ ही आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गई है। इन 9 दिनों में श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव में लीन रहेंगे। वहीं, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस खास अवसर पर प्रशसकों को बधाई दी है। मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत कोलाज शेयर किया है। जिसमें एक तरफ मां दुर्गा की तस्वीर लगी है और दूसरी तरफ वो खुद देवी दुर्गा के तस्वीर में है। तस्वीर के साथ कैप्शन देते हुए लिखा- ‘नवरात्रि के नौ दिन आपके और आपके परिवार के लिए नौ गुना खुशी, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाएं। सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।’ इसके साथ भूमि सतीश पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा किया। इसमें एक्ट्रेस के पीछे मंदिर का फोटो दिख रहा है। तस्वीर के साथ कैप्शन देते हुए लिखा कि ‘नवरात्रि के पहले दिन, जम्मू स्थित पवित्र बावे वाली माता महाकाली दरबार से, मां काली का दिव्य आशीर्वाद आपके जीवन में शक्ति, ऊर्जा और नई सफलताएं लेकर आए।’

इसके अलावा प्रीति जिंटा ने भी इंस्टाग्राम पर खास तस्वीर साझा कर फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा- ‘सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। हमेशा प्यार और प्रकाश बना रहे। जय माता दी।’