टॉप न्यूज़बिहार

चुनाव से ठीक पहले प्रशासन सक्रिय, मुजफ्फरपुर में बड़े पैमाने पर पुलिस फेरबदल…

बिहार,मुजफ्फरपुर

चुनाव से ठीक पहले प्रशासन सक्रिय, मुजफ्फरपुर में बड़े पैमाने पर पुलिस फेरबदल...

आने वाले कुछ महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 होने वाला है। इसको लेकर बिहार में लगातार प्रशासनिक फेरबदल हो रही है। इसी बीच वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। वहीं, जिले में 18 थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं, इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ऑर्डर निकाला गया है। साथ ही 24 घंटे के अंदर अपने-अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। करजा थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह को सकरा, नगर थाने के थानाध्यक्ष दीपक कुमार को बेला, मीनापुर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को पारू, काजी मोहम्मदपुर के संजीव कुमार राय को मीनापुर, सदर थानाध्यक्ष अजीत कुमार को थाना बरियारपुर भेजा गया है। उसके बाद कांटी थानाध्यक्ष पवन कुमार को पिपरा कुंभार का प्रभार सौंपा गया है। विभिन्न पुलिस केंद्रों और आउटपोस्ट पर कार्यरत अधिकारियों को भी अलग-अलग थानों का प्रभार दिया गया है।

गौरतलब है कि ट्रांसफर के आदेश में साफ कहा गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं, जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी कानून-व्यवस्था सुनिश्चित कराना मुख्य उद्देश्य है। ऐसे पदाधिकारियों को थानों से हटाया गया है जो लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात थे और जिनके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!