पटना: उत्तराखंड के ऋषिकेश की तर्ज पर पटना के पुनपुन में बन रहे बिहार का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज ‘लक्ष्मण झूला’ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि 06 सितंबर (कल) से पितृपक्ष मेले की शुरुआत होने वाली है. इसे ध्यान में रखते हुए मेले से ठीक एक दिन पहले लक्ष्मण झूला को पर्यटकों और आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार पहले से ही योजना थी कि इसे पितृपक्ष मेला से पहले खोल दिया जाएगा. इसी कड़ी में ठीक एक दिन पहले इसका उद्घाटन किया जा रहा है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
इसके उद्घाटन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ज्ञात हो कि इस भव्य परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 जनवरी 2019 को की थी. इसके नर्माण में करीब 6 साल 7 महीने लग गए. अब बिहार के लोगों का सपना साकार हो गया है और इसे लोग पुनपुन का गौरव के रूप में देख रहे हैं.