
राजधानी पटना में TRE-4 परीक्षा को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे है। सरकार के खिलाफ अभ्यर्थी का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि अगर सरकार मेरी बात नहीं मानी तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर भारी संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए हैं। दरअसल, यह पूरा प्रदर्शन चौथे चरण की भर्ती परीक्षा में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर किया जा रहा है। वहीं, छात्र नेता दिलीप कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि अगर 15 सितंबर से पहले 1.20 लाख पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया तो “हम एक बार फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे।” इसके साथ ही छात्रों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर विरोध जारी रखें और आने वाले दिनों में तैयार रहें। वहीं, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कई छात्रों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें जबरन गाड़ी में बैठाया गया और धक्का-मुक्की की गई। आंदोलनकारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि छात्र नेता ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार उनकी मांग पर कुछ विचार-विमर्श नहीं करती है तो छात्र सड़कों पर उतरकर और बड़ा आंदोलन कर सकते हैँ।
