बिहारराजनीति

अशोक चौधरी ने कहा- लोकतंत्र में नेता की विचारधारा, लोक-कल्याण का संकल्प और उन्नति के प्रति अटूट प्रतिबद्धता सर्वोपरि होती है।

बिहार,अशोक चौधरी

पटना: पूर्वी चंपारण के केसरिया विधान सभा के बुद्धा रिसॉर्ट मैदान में एनडीए की विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन श्रृंखला के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में नेता की विचारधारा, लोक-कल्याण का संकल्प और उन्नति के प्रति अटूट प्रतिबद्धता सर्वोपरि होती है।

चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “बिहार का दिशा-निर्माता और जनविश्वास का चेहरा” बताते हुए कहा कि आज का बिहार 2005 से पहले वाले बिहार से कोसों आगे खड़ा है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “न्याय के साथ विकास” की यात्रा स्थिर, सक्षम और ईमानदार नेतृत्व में ही नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगी। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता का आशीर्वाद बनाए रखना आवश्यक है, ताकि केंद्र–राज्य के समन्वित सहयोग से विकास की रफ़्तार और तेज़ हो सके।

अशोक चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह स्पष्ट किया है कि भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से प्रगति करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था है और उनके नेतृत्व में यह एक संगठित राष्ट्रीय अभियान के रूप में आगे बढ़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप शीघ्र ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल वित्तीय प्रबंधन और दूरदर्शी नेतृत्व में तेज़ी से आर्थिक आत्मनिर्भरता और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, उसी प्रकार बिहार भी प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक संकल्प में अपनी निर्णायक और प्रभावी भूमिका निभाएगा।

प्रदेश में जारी समावेशी विकास का उल्लेख करते हुए चौधरी ने बताया कि 2005 से पूर्व जहाँ राज्य का बजट लगभग ₹23,000 करोड़ था, आज यह बढ़कर ₹3.18 लाख करोड़ से अधिक हो चुका है। विकास दर 2.3% से बढ़कर लगभग 10% के आसपास पहुँची है और गरीबी 46% से घटकर लगभग 16% रह गई है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार असफलताओं और पिछड़ेपन का प्रतीक माना जाता था—बिजली की पहुँच सीमित थी और ग्रामीण सड़कों की स्थिति दयनीय थी—पर आज बिहार 100% विद्युतिकरण हो चुका है, हर टोले-पंचायत तक सड़कें पहुँची हैं और स्कूल, कॉलेज, तकनीकी संस्थान तथा स्वास्थ्य सुविधाएँ रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं।

चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार ने लोहिया स्वच्छता अभियान जैसी अभिनव योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया है, जिन्हें आगे चलकर पूरे देश ने अपनाया और अंगीकार किया।

चौधरी ने कहा कि “विगत माह केसरिया आगमन के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का जो माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने कार्यारंभ और शिलान्यास सम्पन्न किया था उसपर जनसंवाद के दौरान आपसे चर्चा हुई थी। लगभग ₹96.07 करोड़ की लागत से बनने वाली 68 सड़कें (111.70 किमी) और 3 पुलों के शिलापट्ट का अनावरण किया गया और व्यापक जनसंवाद आयोजित हुआ। आज के कार्यक्रम में मैं उसी विकास–यात्रा का उल्लेख करते हुए आश्वस्त करता हूँ कि इन सभी परियोजनाओं को समयबद्धता और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के साथ पूरा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो नए प्रस्ताव माननीय विधायक केसरिया श्रीमती शालिनी मिश्र जी द्वारा दिया गया है उसको भी इस वित्तीय वर्ष में लिया जायेगा।”

चौधरी ने कहा कि आप सब को जान कर प्रसन्नता होगी कि इन सभी योजनाओं के अतिरिक्त वित्तीय 2025–26 में केसरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम समर्पण योजना (MGSY) के तहत 1 पुल का निर्माण किया जाएगा, जिस पर ₹4.139 करोड़ की राशि व्यय होगी। वहीं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (MMGSY – अवशेष) के अंतर्गत 12 सड़कों का निर्माण होगा, जिनकी कुल लंबाई 32.258 किलोमीटर होगी तथा इन पर ₹42.726 करोड़ की लागत आएगी।

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने उपस्थित सभी नेताओं और सम्मानित कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बिहार ने पिछले दो दशकों में जो बदलाव देखा है, वह माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की दूरदृष्टि, ईमानदार नेतृत्व और “न्याय के साथ विकास” की अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम है। गांव-गांव पक्की सड़कें, बेहतर कानून-व्यवस्था, युवाओं को शिक्षा और रोज़गार, महिलाओं का सशक्तिकरण और किसानों को मजबूती—यह सब उसी स्थिर और संवेदनशील नेतृत्व की देन है। आने वाले विधानसभा चुनाव में यह सिर्फ़ सरकार बदलने का सवाल नहीं, बल्कि विकास की इस रफ्तार को और तेज़ करने का संकल्प है। आइए, एकजुट होकर बिहार के स्वाभिमान, स्थिरता और प्रगति के लिए नीतीश कुमार जी को पुनः अपार बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लें।

इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सैय्यद शाहनवाज़ हुसैन, मंत्रिमंडल की सहयोगी श्रीमती शीला मंडल जी, विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा जी, जद(यू) जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी जी, एनडीए के सभी जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!