बिहारराजनीति

50 करोड़ की गर्लफ्रेंड से लेकर जर्सी गाय तक…. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर की सवालों की बौछार

बिहार,तेजस्वी यादव

पटना: राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे।

बता दें, बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा में अपशब्द कहे गए थे। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे को उठाया। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जो गालियां उनकी मां को दी गई हैं, असल में वो देश की हर मां का अपमान है। इसके बाद बीजेपी ने देश के कई राज्यों में कांग्रेस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया था। इस घटनाक्रम के बाद अब तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे हैं।

तेजस्वी यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘माँ तो माँ होती है। माँ शब्द जुबान पर आते ही कितना सुकून मिलता है। जो बेजुबान है माँ तो उनकी भी होती है। किसी को भी किसी की भी माँ-बहन-बेटी के प्रति अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। इस दुनिया में मौजूद हर इंसान, जीव-जंतु, पशु-पक्षी सभी माँ की ही पैदाइश है।’ इसके साथ ही तेजस्वी ने पीएम मोदी को लेकर कई सवाल किए, जो इस प्रकार हैं-

मोदी जी किसी की माँ को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोले तो वाह मोदी जी वाह!प्रधानमंत्री मोदी जी महिलाओं और लड़कियों से ब्लात्कार करने वाले प्रज्वल रेवन्ना का प्रचार कर उसे जिताने की अपील करें तो वह मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक।

मोदी जी देश के लिए शहादत दे चुके साहसी प्रधानमंत्री की पत्नी और नेता प्रतिपक्ष की माँ को विधवा और जर्सी गाय बोले तो बेशर्म लोग कहेंगे कि मोदी जी ने शानदार भाषण दिया है।

मोदी जी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पैदाइश पर यह कहते हुए सवाल उठाये कि इनका DNA ही ख़राब है अर्थात् इनका खून ही ख़राब और ग़लत है तो वह सही है? जेडीयू के लोग बताए जो नख और बाल काट PMO को भेजे थे उनकी रिपोर्ट आ गई है क्या?

मोदी जी के सचेतक ने अभी कुछ दिन पहले बिहार विधानसभा में मेरी माँ को गाली दी तो मोदी जी ने उसकी पीठ थपथपाई। फिर वो कहे कि मोदी महान!

एक बीजेपी नेता ने हमारी प्रवक्ता को साड़ी-साया खोल सरेआम सड़क पर ब्लात्कार की धमकी दें तो मोदी जी उसे सम्मानित करते हुए अपने जहाज़ तक बुलाते है।

इनके प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कल टेसू बहा रहे थे वही आदमी कुछ दिन पहले कह रहे थे कि उनसे बड़ा गालीबाज़ कोई नहीं है और वह गालियों की चलती फिरती दुकान है।

मणिपुर में भाजपाइयों द्वारा महिलाओं को निवस्त्र घुमाया गया क्या वो किसी की माँ नहीं थी?

बिहारियों को गुजरात में गाली दी जाती है तो प्रधानमंत्री चुप रहते है। बेरोजगारों और युवाओं को गाली के साथ लाठी से पीटा जाता है तो इनके टेसू नहीं निकलते है।

किसान आंदोलन में हज़ारों किसान मारे गए। किसान और नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, लॉकडाउन में मजदूर पैदल चले, लाखों लोग मारे गए तब नहीं रोए । पुलवामा-पहलगाम और गलवान घाटी में हमारे सैनिक मारे गए जब इनके टेसू नहीं निकले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!