
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद विपक्षी दलों ने नाम जुड़वाने से ज्यादा नाम हटाने के लिए आवेदन दिए हैं. CPI ML ने ज्यादातर आवेदन नाम हटाने के लिए दिए हैं जबकि RJD ने सभी आवेदन नाम जुड़वाने के लिए जमा कराये हैं. पूरे राज्य में भी नाम हटाने के आवेदन अधिक हैं.भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार CPI ML और RJD की ओर से शनिवार तक कुल 128 आवेदन पत्र जमा कराया गया है. रिपोर्ट में यह बताया गया है कि सीआइआइएमएल की ओर से कुल 118 दावे-आपत्तियों से संबंधित आवेदन जमा कराया गया है.इनमें से सिर्फ 15 मतदाताओं का आवेदन पत्र नाम जोड़ने के लिए जबकि 103 आवेदन पत्र नाम हटाने के लिए दिया गया है.
RJD की ओर से मात्र 10 दावे-आपत्तियों से संबंधित आवेदन जमा कराए गए हैं.RJD ने सभी मतदाताओं के नाम सूची में नाम सम्मिलित कराने को लेकर दिया हैं.इसके अलावा प्रारूप सूची में राज्य भर के 29872 मतदाताओं ने नाम जोड़ने के लिए जबकि 1,97,764 मतदाताओं का नाम सूची से हटाने के लिए जमा कराया गया है.रिपोर्ट में बताया गया है कि 18 वर्ष एवं उससे ऊपर आयु के 13 लाख 33 हजार 793 मतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने को लेकर फार्म -6 जमा कराया है.