
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के शिक्षकों को बड़ी राहत दे दी है.शिक्षकों के तबादले की नीति को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। हालिया शिक्षक स्थानांतरण नीति को लेकर उठ रही आवाज पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अंतर जिला स्थानांतरण से जुड़ी समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता के साथ किया जाए। नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि “शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानांतरण के संबंध में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अंतर जिला स्थानांतरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे तीन जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाए। इसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक कर बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। इस बार उन्होंने निशाना शिक्षक वर्ग को साधने की कोशिश की है। एक ऐसा तबका जो संख्या में बड़ा है, प्रभाव में व्यापक और वोटों के गणित में निर्णायक भी। मुख्यमंत्री की यह घोषणा उन हज़ारों शिक्षकों के लिए राहत देनेवाली है। जो शिक्षक अनिच्छित जिलों में तबादले के कारण मानसिक तनाव और पारिवारिक कठिनाइयों से जूझ रहे थे, उनको बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि जिलों के भीतर शिक्षक कहां पदस्थापित होंगे, इसका निर्णय जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। कोशिश होगी कि शिक्षक को इच्छित प्रखंड या उसके नज़दीक का स्थान मिल सके, जिससे उनका पारिवारिक जीवन और बच्चों की शिक्षा दोनों संतुलित रह सके।
नीतीश कुमार ने सिर्फ प्रशासनिक सहानुभूति नहीं जताई, बल्कि शिक्षकों से एक भावनात्मक अपील भी की। उन्होंने
